मुठभेड़ में तीन चोर गिरफ्तार- एक चोर को लगी गोली- चोरी का माल बरामद

मुठभेड़ में तीन चोर गिरफ्तार- एक चोर को लगी गोली- चोरी का माल बरामद

पुरकाजी। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत पुरकाजी थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुठभेड़ में तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से एक चोर के पैर में पुलिस की मुकाबला करते गोली लगी है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों से मस्जिद के दान पात्र और होटल से हुई नगदी चोरी का माल भी बरामद किया है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर ऑपरेशन क्लीन चला रही जनपद की थाना पुरकाजी पुलिस ने कस्बा स्थित एक मस्जिद तथा छपार स्थित स्वाद ढाबे में हुई चोरी का खुलासा करते हुए मुठभेड़ में तीन चोरों को गिरफ्तार किया है।


पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ उस समय हुई जब थाना पुरकाजी पुलिस के सब इंस्पेक्टर राम समझ राणा, सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर राजीव सिंह, हेड कांस्टेबल राजीव सिंह और कांस्टेबल राहुल कुमार एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन और क्षेत्राधिकार सदर राजू कुमार साव के पर्यवेक्षण एवं पुरकाजी थाना अध्यक्ष जयवीर सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि मस्जिद के दान पात्र से चोरी करने वाले बदमाश जहीरपुर रोड पर स्थित आम के बाग के पास दान पात्र को तोड़कर उसमें मिली नगदी का बंटवारा कर रहे हैं।

पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जब बदमाशों की घेराबंदी कर ली तो उन्होंने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर झौंक दिए। बदमाशों के फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची। पुलिस ने बदमाशों को फायरिंग बंद कर सरेंडर की वार्निंग दी, परंतु बदमाशों पर पुलिस की वार्निंग का कोई असर नहीं हुआ। पुलिस ने सूक्ष्म फायरिंग करते हुए एक बदमाश को घायल कर दिया, जबकि घेराबंदी कर पुलिस ने दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

घायल हुए बदमाश का नाम अब्दुल रहमान पुत्र युसूफ निवासी नन्हेड़ा गाजी, थाना गागलहेड़ी सहारनपुर, कलीम पुत्र नसीम निवासी हरियाबांस थाना गागलहेड़ी सहारनपुर तथा अब्दुल वहाब पुत्र कय्यूम निवासी नन्हेडा, थाना गागलहेड़ी सहारनपुर बताए गए हैं। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से 16950 की नगदी, एक यामाहा बाइक तथा 315 बोर के तीन तमंचे, तीन जिंदा तथा तीन खोखा कारतूस बरामद किए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top