पुलिस चौकी पर ग्रेनेड अटैक करके भागे तीन आतंकी मुठभेड़ में हुए ढेर

पुलिस चौकी पर ग्रेनेड अटैक करके भागे तीन आतंकी मुठभेड़ में हुए ढेर

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से आतंक पर किए गए बड़े अटैक में तीन खालिस्तानी आतंकी मुठभेड़ में ढेर करते हुए मौत की नींद सुला दिए गए हैं। पीलीभीत और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में ढेर हुए तीनों आतंकी पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड अटैक कर फरार हुए थे।

सोमवार को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थानीय पुलिस और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में तीन खालिस्तानी आतंकवादी मार गिराए गए हैं। खालिस्तानी कमांडो फोर्स के होना बताए जा रहे तीनों आतंकी इसी महीने की 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर जनपद में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड अटैक करके भागे थे।एनकाउंटर में ढेर किए गए तीनों आतंकियों की पहचान गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि तथा जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में की गई है।

आतंकियों के पास से दो एक-47 राइफल दो गलॉक पिस्तौल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं। पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को हुए एनकाउंटर में गोली लगने से घायल हुए तीनों आतंकियों को पूरनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top