चोरी के वाहनों के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार

चोरी के वाहनों के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। राहगीरों के साथ लूटपाट व वाहनों कीे चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उनकी निशानदेही पर तीन बाईक व कार के अलावा लूटे गये मोबाईल व अन्य सामान के साथ गोली व कारतूस बरामद किये है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के दिशा-निर्देशन में मुजफ्फरनगर को अपराध मुक्त जिला बनाने के लिए जनपद पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को आगे बढाते हुए थाना सिविल लाईन पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक डीके त्यागी की अगुवाई में बीती रात गश्त करते हुए हाईवे पर बझेडी ओवरब्रीज के नीचे छिपकर किसी वारदात की योजना बना रहे तीन बदमाशों को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से तीन तमंचे, 6 जिंदा व 3 खोखा कारतूसों के अलावा एक मोबाईल फोन, आधारकार्ड व 3200 रूपयें बरामद हुए। थाने लाकर की गई पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम नई मंडी थाना क्षेत्र के सुभाषनगर निवासी आबिद तेली पुत्र शाहिद, सरवट निवासी सलमान पुत्र शाकिर और अरशद सक्का पुत्र सलाउददीन बताये।


पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर 2 स्पलेंडर व 1 पेशन बाईक व 1 इंडिगो कार बरामद की। पुलिस के हत्थे चढे बदमाश वाहन चोरी की वारदातों के साथ मौका हाथ लगने पर लूट व झपटमार की घटनाओं को भी अंजाम देने से गुरेज नही करते थे। बदमाशों के पास से बरामद हुए रूपये और आधार कार्ड बदमाशों द्वारा सिविल लाईन क्षेत्र में डा. गंगल वाली गली में एक महिला से लूटे गये बैग से निकले थे। जबकि मोबाईल फोन बदमाशों ने मौहल्ला अंकित विहार बातें करते जा रहे युवक के हाथ से झपटा था। पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top