ड्यूटी से नदारद तीन पुलिस निरीक्षक और दो उपनिरीक्षक निलंबित

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डा. विपिन टाडा ने लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे तीन पुलिस निरीक्षकों और दो उपनिरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीन पुलिस निरीक्षकों राजेंद्र नागर, नरेश कुमार और पवन चौधरी और दो उपनिरीक्षकों वीरेंद्र सिंह और गंभीर सिंह को बिना किसी सूचना के अवकाश पर रहने के कारण निलंबित कर दिया गया है।
एसएसपी ने पांचों के खिलाफ शिकायत की विभागीय जांच के भी आदेश दिये हैं। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक इस मामले की जांच करेंगें। एसएसपी ने इसी के साथ त्यौहारों का ध्यान रखते हुए पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दीं। इस आशय के आदेश में कहा गया है कि त्योहारों के मद्देनजर विभाग में पुलिसकर्मियों के अवकाश निरस्त रहेंगे।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty