जंगल में लकड़ी लेने गए तीन लोगों की घात लगाकर हत्या
इंफाल। घर की जरूरतों के लिए जंगल में लकड़ी लेने के लिए गए मैतेई समुदाय के तीन लोगों की घात लगाकर हत्या कर दिए जाने की घटना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। तीनों लोग एक अन्य के साथ लकड़ी इकट्ठा करने के लिए जंगल में गए थे, लापता चौथे व्यक्ति की अभी तक तलाश जारी है।
बृहस्पतिवार को मणिपुर के बिष्णुपुर में पुलिस द्वारा जंगल के भीतर से तीन लोगों के शव बरामद किए गए हैं। तीनों ही व्यक्ति मैतेई समुदाय से ताल्लुक रखने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक बुधवार को कुंबी हाओटक इलाके में रहने वाले ओइनाम रोमेन, थौदम इबोम्चा अहनथेम दाराऔर थौदम आनंद लकड़ी बीनने के लिए जंगल में गए थे। पूरी रात जब चारों लोग वापस नहीं लौटे तो परिजनों की सूचना पर पुलिस द्वारा जंगल में चारों लोगों की तलाश शुरू की गई ।
इस दौरान लापता होना बताए जा रहे चार लोगों में से तीन व्यक्तियों के शव तो पुलिस को मिल गए हैं, जबकि चौथा अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है, जिसकी तलाश जारी है। माना जा रहा है कि तीनों लोगों की कुकी समुदाय के लोगों द्वारा घात लगाकर हत्या की गई है।