गोकशी पर रोक लगाने में असफल तीन चौकी प्रभारी सस्पेंड
सहारनपुर। गोकशी के मामलों पर अपने इलाके में अंकुश लगाने में असफल रहे तीन चौकी प्रभारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। लापरवाही को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई इस बड़ी कार्यवाही के बाद अपने काम के प्रति जागरूक नहीं रहने वाले पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा की ओर से लापरवाही के मामले में की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत तीन चौकी प्रभारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा द्वारा सस्पेंड किए गए तीनों चौकी प्रभारी अपने-अपने इलाके में हो रही गोकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में सफल रहे थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सस्पेंड किए गए चौकी प्रभारियों में थाना सदर बाजार की हसनपुर चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक विकास तोमर, थाना कोतवाली देहात की शेखपुरा कदीम चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक अनिल कुमार तथा थाना रामपुर मनिहारान की मल्हीपुर चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक रणपाल सिंह शामिल है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से लापरवाही के मामले में तीन चौकी प्रभारियों के खिलाफ की गई निलंबन की कार्यवाही के बाद अपने काम के प्रति लापरवाह एवं उदासीन बने रहने वाले पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।