मुठभेड़ में कुख्यात तीन लुटेरों को किया अरेस्ट

मुठभेड़ में कुख्यात तीन लुटेरों को किया अरेस्ट

फिरोजबाद। एसएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में थाना मटसेना पुलिस ने मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय गैंग के सरगना राहुल यादव सहित 3 कुख्यात लुटेरों को अरेस्ट किया है। एसएसपी अजय कुमार ने लूट का खुलासा व लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिये तीन टीमें लगाई थी। कठिन परीश्रम के बाद पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। अरेस्ट किये गये लुटेरों का एक साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

थाना मटसेना पुलिस ने आज अन्तर्जनपदीय गैंग के सरगना राहुल यादव उर्फ राहुल टोंटा समेत 3 कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 17 हजार की नकदी, वारदात में प्रयुक्त बाईक, वारदात में प्रयुक्त मोबाइल सहित 6 मोबाइल फोन, 8 अदद लूटे गये बही खाते, लूटा गया थैला मय डायरी, 3 तमंचे और 12 कारतूस बरामद किये हैं। गिरफ्तार किये गये लुटेरों ने अपना नाम राहुल यादव उर्फ राहुल टोंटा, सोनू यादव और रिंकू यादव बताया है। उन्होंने फरार लुटेरे का नाम जितेन्द्र उर्फ जन्त्री यादव तथा उपेन्द्र यादव बताया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये लुटेरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि दिनांक 29 जनवरी 2021 थाना मटसेना अंतर्गत कपड़ा व्यापारी अशोक कुमार शर्मा से बारह हजार रूपये और उसके बही खातों से भरा थैला लूट लिया था। साथ ही दिनांक 16 फरवरी 2021 को थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में एक बेकरी मालिक शीलेन्द्र यादव से डेढ़ लाख रूपये की लूट हुई थी। थाना मटसेना वाली लूट के बाद बदमाशों द्वारा बही खाता वापस करने के एवज में 50 हजार की फिरौती की रकम भी मांगी जा रही थी। इन मामालों को वर्क आउट करने के लिये एसएसपी अजय कुमार द्वारा की गई तीन पुलिस की टीमें दिन-रात कठिन परीश्रम कर रही थी। इस कठिन परीश्रम से पुलिस को कामयाबी हासिल हुई।











Next Story
epmty
epmty
Top