मुठभेड़ में बिजलीकर्मी से लूट करने वाले 3 बदमाश अरेस्ट- एक को लगी गोली
मेरठ। ई रिक्शा में सवार होकर जा रहे बिजली विभाग के खजांची के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि घेराबंदी करते हुए पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों को भी अरेस्ट कर लिया है। पुलिस को अरेस्ट किए गए बदमाशों के कब्जे से लूट की रकम, बाइक और तमंचे बरामद हुए हैं।
जनपद की ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने शिव हरी मंदिर रेलवे रोड पर बिजली कर्मचारी दिनेश के साथ लूटपाट की वारदात अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।
यह मुठभेड़ उस समय हुई जब बीती रात चेकिंग कर रही पुलिस ने बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन बदमाशों को जांच पड़ताल के लिए रोका। लेकिन बाइक सवार अपनी गाड़ी को मोड़कर वेदव्यास पुरी की तरफ भागने लगे। पीछा कर रही पुलिस पर बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाबी मोर्चा संभालने वाली पुलिस ने जब गोली चलाई तो वह एक बदमाश के पैर में जाकर लगी। जिसके चलते वह जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़ा। पुलिस ने दो अन्य बदमाशों की घेराबंदी करते हुए उनकी अरेस्टिंग कर ली।
घायल हुए बदमाश की पहचान गौरव निवासी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य ने अपने नाम इंचौली निवासी कार्तिक तथा ट्रांसपोर्ट नगर निवासी पंकज बताए हैं। पुलिस अब इनके दो अन्य साथियों की तलाश के लिए दौड़ धूप कर रही है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से 304000 के अलावा लूट की वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक और तमंचे बरामद किए हैं। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।