मध्य प्रदेश से आकर मुज़फ्फरनगर में चोरी करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना खतौली पुलिस ने मध्य प्रदेश से आकर विभिन्न राज्यों में चोरी करने वाले तीन अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से थाने में दर्ज मुकदमे से संबंधित₹15000 की नगदी, 315 बोर के तीन तमंचे, दो मोबाइल, आरसी, एटीएम कार्ड तथा बिना नंबर की बाइक बरामद की है।
बृहस्पतिवार को जनपद की थाना खतौली पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव की अगुवाई में जानसठ रोड पर पलड़ी तिराहे के पास चेकिंग कर रहे प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर शिव कुमार शर्मा, सब इंस्पेक्टर देवा सिंह, सब इंस्पेक्टर विक्रांत कुमार, हेड कांस्टेबल धनेश नागर, कांस्टेबल बहादुर सिंह, कांस्टेबल अंकित वर्धन तथा कांस्टेबल डोरी लाल की टीम ने सामने से आ रही बाइक को चेकिंग के लिए रोकने का इशारा किया।
पुलिस की टोर्च की रोशनी देखते ही बदमाश बाइक की स्पीड बढ़ाकर पलड़ी गांव की तरफ बाइक को मोड़कर भागने लगे। चेकिंग कर रही पुलिस ने मामला संदिग्ध जानकर बाइक पर भाग रहे बदमाशों का पीछा शुरू कर दिया। कुछ दूर जाने के बाद बाइक की गति तेज होने की वजह से वह असंतुलित होकर गिर गई। बदमाशों ने खुद को घिरता हुआ देखकर पुलिस टीम पर गोली चलानी शुरू कर दी, बदमाशों की गोली की चपेट में आने से बाल बाल बची पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी सूक्ष्म कार्यवाही में तीनों बदमाशों को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। जख्मी हुए बदमाशों को पुलिस द्वारा ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बदमाशों की पहचान गौतम पुत्र मनजीत सिंह ग्राम गुलहेडी, थाना बोडा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश, राहुल पुत्र उत्तम सिंह निवासी ग्राम गुलहेडी थाना बोडा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश तथा राज पुत्र मनोज निवासी मीरकाबाद थाना मुंगावली जिला अशोकनगर मध्य प्रदेश के रूप में की गई हैं। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से थाना खतौली पर दर्ज मुकदमे से संबंधित ₹15000 की नगदी, 315 बोर के तीन तमंचे, तीन जिंदा, दो खोका तथा एक मिस कारतूस के अलावा दो मोबाइल फोन, एक आरसी, एटीएम कार्ड तथा होंडा शाइन बाइक बिना नंबर प्लेट की बरामद की है।
पुलिस द्वारा घायल करके गिरफ्तार किए गए बदमाशों के खिलाफ मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में दर्ज मुकदमों की विस्तृत जानकारी ली जा रही है।पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बदमाश मध्य प्रदेश के राजगढ़ जनपद में वित्तीय संस्थानों एवं शादी कार्यकर्मों से रुपए एवं ज्वेलरी रखें बैग तथा थैलों को चुराने वाले कड़िया सांसी गैंग के सदस्य हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में खतौली इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा, सब इंस्पेक्टर शिवकुमार शर्मा, देवा सिहं, विक्रान्त कुमारहैड कॉन्स्टेबल धनेश नागर, कॉन्स्टेबल बहादुर सिहं,अंकित वर्धन , डोरीलाल थाना खतौली, मुजफ्फरनगर शामिल रहे।