एटीएम से लाखों उड़ाने वाले गिरोह के तीन बदमाश अरेस्ट- एक घायल

एटीएम से लाखों उड़ाने वाले गिरोह के तीन बदमाश अरेस्ट- एक घायल

बस्ती। एटीएम की कैश कैबिनेट को काटकर तकरीबन साढे बीस लाख रुपए उड़ाने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। एनकाउंटर में एक बदमाश के पैर में गोली भी लगी है जिससे वह लंगड़ा हो गया है। अरेस्ट किए गए तीनों बदमाश हरियाणा के रहने वाले होना बताए जा रहे हैं।


बृहस्पतिवार को चेकिंग कर रही पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जब बदमाशों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम के ऊपर गोली चलानी शुरू कर दी।


बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में थाना अध्यक्ष छावनी दुर्गेश कुमार पांडे गोली की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। पुलिस ने जवाबी मोर्चा संभालते हुए जब गोली चलाई तो वह एक बदमाश के पैर में जा लगी जिससे वह लंगड़ा होकर गिर पड़ा। साथी बदमाश के घायल होते ही अन्य दोनों बदमाशों का धैर्य जवाब दे गया। जिसके चलते घेराबंदी करते हुए पुलिस ने घायल बदमाश समेत तीनों को दबोच लिया। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से 2 लाख 1 हजार 400 रुपए, एक ऑक्सीजन सिलेंडर पाइप, छोटा गैस सिलेंडर, एक काला पेंट स्प्रे तथा कार बरामद की गई है। कार के ऊपर फर्जी नंबर प्लेट लगी है। पुलिस को एक कट्टा तथा तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों बदमाश हरियाणा के रहने वाले हैं। इन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर 10 जनवरी को कप्तानगंज कस्बे में एसबीआई के एटीएम का केस कैबिनेट काटकर 20 लाख 37 हजार रुपए उड़ाए थे।


Next Story
epmty
epmty
Top