ATM कार्ड बदलकर लोगों के पैसा निकालने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

ATM कार्ड बदलकर लोगों के पैसा निकालने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले की ऊमरी थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड से ठगी कर पैसे निकालने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाशों से 21 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने आज यहां बताया कि भिंड में पिछले दिनों से लगातार एटीएम कार्ड से ठगी किए जाने के मामले लगातार सामने आ रहे थे। ऐसे ही गिरोह के तीन सदस्य कल ऊमरी थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गए। यह आरोपी गाजियाबाद से कार में सवार होकर आते थे। इन आरोपियों ने पुलिस से पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने अब तक भिंड शहर के अलावा उत्तरप्रदेश के इटावा, आगरा, कानपुर, झांसी, राजस्थान के धौलपुर, अजमेर, जोधपुर, जयपुर और मध्यप्रदेश के मुरैना डबरा ग्वालियर, भिण्ड जिले के गोहद मेहगांव क्षेत्र के एटीएम पर ग्राहकों को झांसा देखकर ठगी का शिकार बन चुके हैं।

पुलिस के अनुसार एटीएम बदलकर ठगी करने के मामले भिंड जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज कराए गए थे कि पैसे निकालने के दौरान उनका एटीएम बदलकर पैसे निकालकर उनके साथ ठगी की गई है। पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलने वाले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी साउद खान, आजाद अली, अजीम खान को पकडकर उनके पास से 21 एटीम बरामद किए हैं। इनका एक साथी जो दिल्ली का निवासी है मौका पाकर भाग गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top