देवबंद में तीन मदरसा छात्र गिरफ्तार

देवबंद में तीन मदरसा छात्र गिरफ्तार

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद में पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने तीन संदिग्ध मदरसा छात्रों को हिरासत में लिया है।

एटीएस सूत्रों के मुताबिक पूर्व सभासद जिशान उर्फ नजमी के स्वामित्व वाले छात्रावास पर शनिवार दोपहर सादी वर्दी में एटीएस की टीम ने छापेमारी की। देवबंद कोतवाली की खानकाह चौकी की पुलिस भी उस दौरान मौजूद रही। जानकारी के मुताबिक एटीएस ने जिन तीन छात्रों को अपनी हिरासत में लिया है। उनमें एक छात्र तेलंगाना, एक बांग्लादेशी और एक बर्मा का बताए जाते हैं। एटीएस टीम तीनो से पूछताछ कर रही है। होस्टल मालिक जिशान नजमी ने बताया कि ये तीनों छात्र उसके छात्रावास में किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे। उसके पास उनके पहचान पत्र वगैरह हैं। उसे नहीं मालूम ये छात्र क्या करते हैं।

गौरतलब है कि मुस्लिमों की देवबंदी विचारधारा की शिक्षा के केंद्र दारूल उलूम देवबंद की शिक्षा को लेकर देश और दुनिया में देवबंदी मसलक के मुस्लिमों में बेहद सम्मान और आकर्षण है। जहां प्रवेश मुश्किल से मिलते हैं और विदेशी छात्रों को यहां पढ़ाई करने के लिए वीजा इत्यादि नहीं मिलता है। लेकिन चोरी-चकारी से विदेशी छात्र खासकर बांग्लादेशी देवबंद आते रहते हैं और गैर कानूनी तरीके से यहां रहकर अपनी पढ़ाई करते हैं। हालांकि दारूल उलूम ऐसे छात्रों को अपने होस्टलों में रहने और पढ़ने आदि की सुविधा नहीं देता है।

देवबंद में दारूल उलूम के अलावा भी उसी पाठ्यक्रम पर आधारित अनेक छोटे-बड़े मदरसे हैं। कई बार देवबंद से अवैध बांग्लादेशी नागरिक और पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के लिए स्लीपर सेल के रूप में काम करने वाले कश्मीरी युवक पकड़े जाते रहे हैं। लेकिन किसी तरह की हाल-फिलहाल में प्रदेश और देश में कोई दहशतगर्दी की घटना नहीं हुई है।

हिरासत में लिए गए छात्रों से पूछताछ के बाद ही सच्चाई उजागर हो पाएगी। बहरहाल देवबंद में उनकी गिरफ्तारी से सनसनी फैली हुई है। पुलिस और एटीएस के अधिकारी अभी कुछ भी नहीं कह पा रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top