कार से चुराये तीन लाख रुपये

कार से चुराये तीन लाख रुपये

सुपौल। बिहार में सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मंगलवार को भारत बंद के दौरान एक खड़ी कार से तीन लाख रुपये चुरा लिये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सुपौल नगर परिषद वार्ड संख्या चार निवासी जितेन्द्र कुमार ने स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से तीन लाख रुपये की निकासी की और अपनी कार में रुपये का बैग रखकर घर जाने लगे। लोहिया नगर चौक पर बंद समथर्क ने जाम कर रखा था। इस वजह से पुलिस ने उन्हें दूसरे रास्ते से घर जाने को कहा। व्यवसायी जितेन्द्र वहां से महज कुछ दूरी पर एक पेट्रोल पंप परिसर में अपनी कार खड़ी कर जाम की स्थिति देखने चले गये। इस बीच अपराधियों ने कार का शीशा तोड़ दिया और रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस उक्त पेट्रोप पंप की सीसीटीवी फुटेज को चेक कर घटना में शामिल अपराधियों की तलाश कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top