इमारत ढहने से तीन लोगों की माैत - कई फंसे

इमारत ढहने से तीन लोगों की माैत - कई फंसे

कंपाला। युगांडा की राजधानी कंपाला में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और बीसियों लोग फंसे हुए हैं।




युगांडा रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रवक्ता इरेन नकासिता ने सोमवार को एक बयान में कहा कि रविवार को कंपाला इलाके के किसेनयी में इमारत ढहने के बाद मलबे से अब तक तीन शव निकाले जा चुके हैं। उन्होंने कहा, "एक और शव बरामद किया गया है। इससे अब तक मृतकों की संख्या तीन हो गयी है। मलबे में फंसे लोगों को निकालने की प्रक्रिया चल रही है।"

रेड क्रॉस ने बताया कि बहुत से लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है। रेड क्रॉस, युगांडा पुलिस और दमकल विभाग ने बचाव एवं तलाश के लिए प्रतिक्रिया टीमों को तैनात किया है।

एजेंसी ने एक बयान में कहा, "हमने किसेनयी में बस टर्मिनल के पास चल रहे आपातकालीन बचाव कार्य के लिए आपातकालीन बचाव सेवा दल और दो एम्बुलेंस तैनात की हैं, जहां एक निर्माणाधीन इमारत ढह गयी।"

गौरतलब है कि युगांडा में निर्माणाधीन इमारतों का ढहना आम है। इसके लिए अक्सर खराब तरीके से भवन निर्माण को जिम्मेदार ठहराया जाता है।

कंपाला के कंसांगा में नौ जनवरी को एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से कम से कम छह श्रमिकों की मौत हो गयी थी और तीन अन्य घायल हो गये थे।

वार्ता

epmty
epmty
Top