बाइक चोर मुखिया के साथ तीन बाल अपचारी भी दबोचे चोरी की बाइक व हथियार..

बाइक चोर मुखिया के साथ तीन बाल अपचारी भी दबोचे चोरी की बाइक व हथियार..

मुजफ्फरनगर।‌ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शहर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के मुखिया के साथ तीन बाल अपचारी अभिरक्षा में लिए है। जिनके कब्जे से चोरी की गई बाइक के अलावा अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।

सोमवार को बारिश पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प ट सत्यनारायण प्रजापति के पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकार नगर व्योम बिंदल तथा थाना प्रभारी कोतवाली नगर महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में उप निरीक्षक विजय कुमार, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल गवेंद्र सिंह, कांस्टेबल सचिन कुमार और कांस्टेबल जितेंद्र सिंह की टीम ने रुड़की रोड पर स्थित हर के पास चेकिंग अभियान चलते हुए चोरी की बाइक के साथ बाइक चोर गिरोह के मुखिया हर्ष पुत्र बबलू निवासी शकरपुर थाना पुरकाजी हाल निवासी थाना सिविल लाइन थाना गंग नहर रुड़की हरिद्वार को गिरफ्तार किया है पुलिस में बाइक चोर गिरोह के मुखिया के साथ तीन बाल अपचारी भी अभिरक्षा में लिए हैं।

पुलिस द्वारा बाइक चोर गिरोह के मुख्य की गिरफ्तारी उसे समय की गई है जब थाना कोतवाली नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि वाहन चोर गिरोह के सदस्य मोटरसाइकिल चोरी करने के उद्देश्य से पुरकाजी से मुजफ्फरनगर आ रहे है तथा कुछ समय बाद बामनहेडी पुल के पास रुडकी रोड पर पीर के पास से निकलेंगे।

सूचना पर विश्वास करके थाना कोतवाली नगर पुलिस उक्त स्थान पर पहुंची तथा अपने वाहनों को सडक किनारे खडा करके व आड में खडे होकर चोरों के आने का इंतजार करने लगे।

कुछ समय पश्चात 01 मोटरसाइकिल पर 04 व्यक्ति आते दिखायी दिये, जिन्हे टार्च की रोशनी देकर रुकने का ईशारा किया गया। परन्तु मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर हडबडाए और एकदम पीछे मुडने का प्रयास करने लगे।

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एकबारगी दबिश देकर व आवश्यक बल प्रयोग कर चारों लोगों को पकड लिया गया। ये सभी वाहन चोरी का कार्य करते है जिसमें 03 बाल अपचारी है।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त हर्ष ने बताया कि बाल अपचारी भीड-भाड वाले स्थानों जैसे बैंक, अस्पताल, स्कूल व बाजारों से मोटरसाइकिल को चिन्हित कर उन्हे चोरी कर लेते है तथा मुझे बेच देते है।

मैं इन मोटरसाइकिलों को अन्य लोगों को बेच देता हूं। बाल अपचारियों द्वारा रुडकी शहर के अलग-अलग स्थानों से लगभग 15-20 मोटरसाइकिलों को चोरी किया गया है तथा अभियुक्त हर्ष द्वारा उन्हें आस-पास के क्षेत्रों में बेच दिया गया। इस सम्बन्ध में रुडकी पुलिस को सूचना दे दी गयी है, जिनके द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

epmty
epmty
Top