मिट्टी का टीला धसने से दो महिलाओं समेत तीन की मृत्यु

मिट्टी का टीला धसने से दो महिलाओं समेत तीन की मृत्यु

चित्रकूट । उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र में मिट्टी खुदाई करने के दौरान टीला धसने से दो महिलाओं और एक बालिका की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बसिंघा गांव की बालिका और महिलाएं आज दोपहर घर की लिपाई पुताई के लिए मिट्टी लेने गए मोहरी नहर के पास गई थी। मिट्टी की खुदाई करते समय अचानक टीला धस गया और बच्ची समेत पांच महिलाएं उसके नीचे दब गई। हादसे में मंगलवा की पत्नी 35 वर्षीय सुनीता, रमाशंकर की पत्नी 30 वर्षीय ज्ञानदेवी और नवल यादव की दस साल की बेटी नीलू की मृत्यु हो गई जबकि दो महिलाएं घायल हो गई। सभी बसिंघा गांव की रहने वाली हैं।

उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top