एनकाउंटर में तीन बदमाशों को लगी गोली- दहशत में 2 बदमाशों ने किया सरेंडर

एनकाउंटर में तीन बदमाशों को लगी गोली- दहशत में 2 बदमाशों ने किया सरेंडर

मुजफ्फरनगर। गोकशों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली पैर में लगने से तीन बदमाश घायल हो गए हैं। एनकाउंटर में तीन बदमाशों के घायल होने से दहशत में आए दो गोकशों ने पुलिस के सामने हथियार डालते हुए सरेंडर कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही जनपद की थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस की बृहस्पतिवार की देर रात गोकशों के साथ मुठभेड़ हो गई।

शुक्रवार को एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया है कि 8 जुलाई की रात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम विज्ञाना की नहर पटरी से गोवंश के अवशेष बरामद हुए थे। इस समय से कोतवाली पुलिस गोकशों की तलाश में जुटी हुई थी। बृहस्पतिवार की देर रात पुलिस को जानकारी मिली थी कि स्थानीय गोकशों के साथ मेरठ से आए कुछ गोकश इलाके में गोकशी कर रहे हैं। जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बताए गए स्थान पर चेकिंग चलाना शुरू कर दिया।


उन्होंने बताया है कि चंधेडी-बसी मार्ग पर देर रात एक गाड़ी सड़क पर आते हुए नजर आई। चेकिंग कर रही पुलिस ने जब चालक को रुकने का इशारा किया तो गाड़ी में सवार बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए मौके से भागने लगे। इस दौरान बदमाशों की एक गोली चेकिंग कर रहे कांस्टेबल नीरज त्यागी के हाथ में जाकर लगी जिससे वह लहू लुहान हो गया।

पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जब जवाबी फायरिंग की तो तीन बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायल सिपाही एवं तीनों बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । तीन गोकशों को गोली लगते दो बदमाशों का धैर्य जवाब दे गया और दहशत में आए दोनों बदमाशों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। दबोचा गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने पांच तमंचे तथा गाड़ी में एक जिंदा गोवंश बरामद किया है।

एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया है कि मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश एजाज पुत्र अब्दुल करीम निवासी ऊंचा सददीक नगर भूमिया का पुल मेरठ तथा भूरा पुत्र नूर इलाही निवासी श्याम नगर लिसाड़ी गेट मेरठ एवं गुलजार पुत्र सीनू निवासी नगला रियावली थाना रतनपुरी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरेंडर करने वाले बदमाश शौकत पुत्र जाबिर और सोनी पुत्र जाबिर नंगला रियावली थाना रतनपुरी को पुलिस ने दबोच लिया है। इस दौरान अब्दुल रहमान पुत्र सीनू, समरेज पुत्र शरीफ निवासी नगला रियावली थाना रतनपुरी और वजीर पुत्र अज्ञात भागने में सफल रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top