पुलिस को गच्चा देकर भागे तीन बाल कैदी- होमगार्ड एवं सिपाही सस्पेंड

मेरठ। बाल कैदियों को भी पुलिस संभालकर नहीं रख सकी है। होमगार्ड एवं सिपाही को गच्चा देते हुए तीनों बाल कैदी फरार हो गए हैं। यह घटना उस समय हुई जब शामली पुलिस बच्चा जेल में तीनों का दाखिला कराने के लिए आ रही थी।
शुक्रवार को तीन बाल कैदी पुलिस को गच्चा देते हुए उसकी कस्टडी से फरार हो गए हैं। फरार हुए बाल कैदियों को शामली पुलिस मेरठ में तीनों को बच्चा जेल में दाखिल कराने के लिए पेशी पर लेकर आ रही थी।
सिविल लाइन इंस्पेक्टर ने बताया है कि तीन नाबालिक कैदियों को शामली से मेरठ स्थित कचहरी में पेशी के लिए लाया गया था। शामली से एक होमगार्ड और एक सिपाही तीनों को लेकर जब जेल चुंगी तक पहुंचे तो इस दौरान पुलिस कस्टडी से तीनों बाल कैदी फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही एक्टिव हुई थाना सिविल लाइन पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए एक बाल अपचारी को बरामद कर लिया है। लेकिन दो बाल कैदी अभी भी फरार हैं। उनकी तलाश के लिए पुलिस की तीन टीम में लगाई गई है।
पुलिस बाल कैदियों की बरामदगी के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक कुमार ने होमगार्ड एवं सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।