58 लाख की काली कमाई के साथ तीन दबोचे- चेकिंग के दौरान लगी..
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिले में अवैध नगदी के प्रवाह को रोकने और मतदाताओं को प्रलोभन देने की गतिविधियों की रोकथाम के दृष्टिगत थाना सिविल लाइन पुलिस ने नोटों के जखीरे के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से तकरीबन 58 लाख रुपए की भारी भरकम संदिग्ध नगदी बरामद की गई है।
रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि नगर की थाना सिविल लाइन पुलिस के प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया के नेतृत्व में पुलिस ने एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल की अगवाई में रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए लाखों की नगदी के साथ तीन लड़कों को गिरफ्तार किया है।
चेकिंग कर रही पुलिस ने हिमांशु पुत्र काशीराम ओझा निवासी पटटावास थाना नफासर जिला बीकानेर राजस्थान हाल निवासी किराये का मकान गली न0 09 गांधी कालोनी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर, वेरूदान पुत्र अशोक निवासी गली न0 05 शेरूणा जिला बीकानेर राजस्थान हाल निवासी किराये का मकान गली न0 09 गांधी कालोनी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर, कुलदीप पुत्र पवन निवासी गली न0 05 शेरूणा जिला बीकानेर राजस्थान हाल निवासी किराये का मकान गली न0 09 गांधी कालोनी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर को पूछताछ एवं तलाशी के रोका।
एसपी ने बताया है कि पुलिस द्वारा जब चेकिंग के लिए रोके गए तीनों युवकों के सामान की चेकिंग की तो इस दौरान 02 बैग से करीब 58.32 लाख रुपये संदिग्ध कैश बरामद किया गया। कैश की बरामदगी के सम्बन्ध में सूचना से तत्काल आयकर विभाग, बैंक, व उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि आयकर विभाग की टीम द्वारा उपरोक्त व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।