भारी विस्फोटक पदार्थ के साथ तीन गिरफ्तार- भेजा कारागार
गोंडा। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में थाना मनकापुर पुलिस द्वारा भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ (गोला, बारूद) सहित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री बिक्री/परिवहन में संलिप्त अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना मनकापुर पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री का भण्डारन करने के आरोप में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 प्लास्टिक बोरा में सुतली गोला, 01 बोरी में 40 किलो पीला पाउडर गंधक, 05 किलो सोर्रा पाउडर, 25 किलो बारूद व 03 बंडल सुनई बरामद किया गया। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना कोतवाली मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम रिजवान पुत्र इस्तफा निवासी ग्राम भिटौरा गांव थाना कोतवाली मनकापुर जनपद गोंडा, किस्मत अली पुत्र अकबर अली निवासी छोटकी करौंदी थाना कोतवाली मनकापुर जनपद गोंडा, सलमान पुत्र समीर निवासी छोटकी करौंदी थाना कोतवाली मनकापुर जनपद गोंडा बताया है।