जंगल में शराब निर्माण की फैक्ट्री चलाते तीन गिरफ्तार

जंगल में शराब निर्माण की फैक्ट्री चलाते तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आरक्षण निर्धारण और उसकी उदघोषणा के साथ ही कच्ची शराब का निर्माण करने वाले भी सक्रिय हो गये है। उधर पुलिस भी अवैध शराब का निर्माण कर लोगों के रूपये कमाने के अरमानों पर पानी फेरने में लग गई है। पुरकाजी पुलिस ने दादूपुर के जंगल में कच्ची शराब का निर्माण कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए मौके से शराब बनाने के उपकरण और शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाला सामान बरामद किया है।

शुक्रवार को एसएसपी अभिषेक यादव के जीरो ड्रग्स अभियान को आगे बढाते हुए जनपद की पुरकाजी पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव दादूपुर के जंगल में चलाई जा रही कच्ची शराब बनाने की भटटी बरामद करते हुए शराब का निर्माण कर रहे अंग्रेज पुत्र गुरुदयाल निवासी दादुपुर थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर, ज्वाला सिंह पुत्र जगदीश निवासी ब्रहमपुर थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार तथा सतनाम उर्फ सत्ता पुत्र स्वरुप निवासी मारकपुर थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने मौके से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब, 20 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब, 02 किलोग्राम यूरिया, 65 लीटर लहन, अवैध शराब बनाने में काम आने वाले गैस सिलेण्डर मय भट्टी, ड्रम, पतीला, पाईप, बाल्टी आदि उपकरण बरामद किये है। पुलिस ने मौके से मिले लहन को वही पर ही नष्ट कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अंग्रेज पर अवैध शराब बनाने व तस्करी करने सहित अन्य संगीन धाराओं में 01 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top