गिरोह का पर्दाफाश कर दबोचे तीन- एटीएम कार्ड बदलकर निकालते थे रूपये
मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में थाना बुढाना पुलिस द्वारा धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने अरेस्ट किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बुढाना पुलिस द्वारा धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 शातिर आरोपियों को खतौली तिराहा कस्बा बुढानासे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 हजार रुपये, 36 एटीएम कार्ड व अवैध शस्त्र बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों का नाम खालिद पुत्र खलील निवासी डाबर तालाब संगम विहार थाना लोनी जनपद गाजियाबाद, प्रमोद पुत्र जल सिंह निवासी मौ0 विकास नगर थाना कोतवाली लोनी गाजियाबाद, जावेद पुत्र जहूर निवासी डाबर तालाब मौ0 संगम विहार थाना लोनी जनपद गाजियाबाद है। प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा एटीएम से रुपये निकालने आने वाले लोगों को बातों में उलझाकर उनकी सहायता करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से रुपये निकाल लेते थे।
ज्ञात हो कि दिनांक 23.10.2023 को वादी द्वारा थाना बुढाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि एटीएम से रुपये निकालते समय अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धोखाधड़ी करके वादी का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपये निकालने की घटना कारित की गयी थी। इसके अतिरिक्त अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 22.10.2023 को एटीएम से रुपये निकालने आए व्यक्ति से धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने की घटना कारित की गयी थी। उपरोक्त घटनाओं के सम्बन्ध में थाना बुढाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए तथा घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तारी अभियुक्तगण के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल निर्वेश कुमार, सुनील कुमार, नीरज त्यागी, कांस्टेबल सुधीर कुमार, नकुल सागवान शामिल रहे।