सलमान खान और उनके पिता को मिला धमकी भरा संदेश- बढ़ाई जा रही है सुरक्षा

मुंबई। बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान और उनके पिता को धमकी भरा संदेश मिला है। पुलिस ने अज्ञात में मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है और दबंग खान यानि सलमान खान और उनके पिता की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को किसी अज्ञात द्वारा व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी भरी चिट्ठी में लिखा है कि जिस तरह से पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का हश्र किया है उसी तरह से तुम बाप-बेटे का हश्र किया जायेगा। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी थी। बताया जा रहा है कि जिस गैंगस्टर का सिद्ध मूसेवाला के मर्डर में नाम सामने आया। उसी शख्स ने वर्ष 2008 में सलमान खान को हत्या की धमकी दी थी।
Next Story
epmty
epmty