दरोगा को धमकी- पूर्व एमएलए एवं कांग्रेस नेता गिरफ्तार

दरोगा को धमकी- पूर्व एमएलए एवं कांग्रेस नेता गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के उप निरीक्षक समेत दो पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने और उन्हें धमकी देने के आरोपी पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद खान को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। शाहीन बाग थाने में दर्ज किए गए मुकदमे के बाद पुलिस द्वारा यह गिरफ्तारी की गई है।

शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो के आधार पर दिल्ली पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए उपनिरीक्षक समेत दो पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करने और उन्हें धमकी देने के मामले में पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया है कि आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ दो अन्य आरोपी मिन्हाज और साबिर भी हिरासत में लिए गए हैं। पुलिस अब उनकी भूमिका की जांच कर रही है। डीसीपी ईशा पांडे ने बताया है कि पुलिस की टीम जिस समय पेट्रोलिंग करते हुए घूम रही थी तो तय्यब मस्जिद के पास तकरीबन 30 लोगों की भीड़ पुलिस ने लगी देखी। नजदीक जाकर देखा तो एमसीडी में कांग्रेस पार्षद उम्मीदवार अरीबा खान के पिता और पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान अपने समर्थकों के साथ माइक से उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

दिल्ली पुलिस के एसआई अक्षय ने जब आसिफ को चुनाव आयोग की अनुमति दिखाने को कहा तो वह आक्रामक हो गए और उनके अभद्रता करने लगे। आरोप है कि इस दौरान पूर्व एमएलए ने दरोगा को गालियां दी और उनके साथ धक्का-मुक्की की। इस संबंध में की गई शिकायत के बाद दर्ज की गई एफआईआर के उपरांत पूर्व एमएलए की गिरफ्तारी की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top