राम मंदिर को उड़ाने की धमकी- पीएफआई सरगना समेत आठ हिरासत में

राम मंदिर को उड़ाने की धमकी- पीएफआई सरगना समेत आठ हिरासत में

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में सक्रिय हुई एनआईए टीम ने पीएफआई से जुड़े 8 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे अभी पूछताछ का सिलसिला चल रहा है। गिरफ्तार किए गए लोगों में पीएफआई का सरगना रियाज मारूफ भी शामिल होना बताया जा रहा है।

शनिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने बिहार के मोतिहारी में छापामार कार्रवाई करते हुए अयोध्या में निर्माणाधीन श्री राम मंदिर को उड़ाने की साजिश के मामले में पीएफआई से जुड़े 8 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमे पीएफआई सरगना रियाज मारूंफ भी शामिल है। हिरासत में लिए गए पीएफआई से जुड़े सभी 8 लोगों से एनआईए द्वारा अभी पूछताछ की जा रही है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक केंद्रीय एजेंसी ने शनिवार की सवेरे पूर्वी चंपारण जिले के चकिया और मेहसा थाना क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए चकिया के कुंअदा गांव से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा मेहसा थाना इलाके के इनाम पट्टी से भी कुछ लोगों की गिरफ्तारी की गई है। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए युवकों का पी एफ आई से कनेक्शन है। इसमें रियाज मारूफ भी भी शामिल है जिसका नाम टेरर फंडिंग मामले में भी आया था।

Next Story
epmty
epmty
Top