लाॅकडाउन में शराब की दुकान की छत तोड़कर हजारों का माल चोरी

लाॅकडाउन में शराब की दुकान की छत तोड़कर हजारों का माल चोरी

मेरठ। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को थामने के लिए लगाए गए लाॅकडाउन से भले ही लोगों की गतिविधियां और उनके पांव घरों के भीतर बंद हो। लेकिन चोरों की कारगुजारी लॉकडाउन के बावजूद भी बादस्तूर जारी है। चोरों ने अंग्रेजी शराब की दुकान की छत को उखाड़कर भीतर घुसते हुए हजारों रुपए की कीमत की शराब और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया और आराम के साथ फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू करते हुए चोरी कर फरार हुए बदमाशों का पता लगाना शुरू कर दिया है।

जनपद के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव कैली रामपुर में शासन की ओर से अंग्रेजी शराब की दुकान खोली गई है। शुक्रवार की देर रात किसी समय बदमाशों ने अंग्रेजी शराब की दुकान की छत उखाड़ी और भीतर घुसकर हजारों रुपए की कीमत की शराब समेट ली। चोरी किए गए सामान को लेकर बदमाश आराम के साथ फरार हो गए। शनिवार की सवेरे दुकान पर रहने वाले अहमदपुरी गांव निवासी संजीव कुमार पुत्र संतर पाल ने जब दुकान खोली तो उसकी उखडी हुई छत को देखकर हैरान रह गया। मामले की जानकारी तुरंत ही उसने दुकान मालिक सत्येंद्र कुमार को दी। जिसके चलते वह भी दुकान पर पहुंचा और पुलिस को मामले की सूचना दी। जानकारी मिलने पर थाना परीक्षितगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करते हुए घटनास्थल की जांच पड़ताल की। पुलिस ने दुकान के सेल्समैन द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामलों को थामने के लिए सरकार की ओर से राज्य भर में आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है। जिसके चलते लगभग सभी व्यापारिक गतिविधियां बंद है और लोग पाबंदियों के साए तले अपने घरों के भीतर रहने को मजबूर हो रहे हैं। इसके बावजूद चोरी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिससे पता चल रहा है कि पुलिस आंशिक लॉकडाउन की पाबंदियों को कितनी सख्ती के साथ लागू करने के काम में लगी हुई है।

epmty
epmty
Top