सुरक्षाबलों और नागरिकों की हत्या करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा- IGP

सुरक्षाबलों और नागरिकों की हत्या करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा- IGP

श्रीनगर । पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर रेंज) विजय कुमार ने मंगलवार को कहा कि सुरक्षाकर्मियों और नागरिकों की हत्या करने वालों को बख्शां नहीं जाएगा।

विजय कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "अगर आतंकवादियों ने लोगों को निशाना बनाना बंद नहीं किया तो हम यह भी जानते हैं कि हमें क्या करना है। मुझे पता है कि इनसे कैसे मुकाबला किया जाता है, इसलिए उन्हें मेरी सलाह है कि वे इस तरह के कृत्यों में शामिल न हों।"

उन्होंने कहा कि श्रीनगर शहर में स्लीपर सेल आतंकवादी मॉड्यूल भी काम करता है, जो हमले करता है और फिर सामान्य जीवन में वापस लौट जाता है। उन्होंने कहा, " पूर्ण आतंकवादी पर नजर रखना आसान है लेकिन स्लीपर सेल के रूप में काम करने वाले आतंकवादियों पर नजर रखना मुश्किल है।"

उन्होंने कहा कि पुलिस ने अपनी निगरानी तंत्र तेज किया है और जल्द ही शहर में सक्रिय आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ होगा।

उन्होंने ने कहा कि पिछले सप्ताह दक्षिण कश्मीर जिले के पुलवामा में एसपीओ, उसकी पत्नी और बेटी की हत्या में शामिल एक विदेशी सहित दो आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें नेस्तानाबूद किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से आतंकवादी नागरिकों और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निशाना बना रहे हैं। वे जनता डराने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वे (आतंकवादी) डरे हुए हैं कि आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और शांति कायम होगी। आतंकवादी यहां शांति नहीं देखना चाहते है। वे जम्मू-कश्मीर में शुरू हुई राजनीतिक प्रक्रिया को भी बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top