जानलेवा हमला करने वाले अरेस्ट- पुलिस ने कार्रवाई कर भेजा कारागार

जानलेवा हमला करने वाले अरेस्ट- पुलिस ने कार्रवाई कर भेजा कारागार

शामली। पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम के निर्देशन में बाबरी थानाध्यक्ष राहुल सिसोदिया की अगुवाई में थाना बाबरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत बाबरी में मारपीट कर जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित 2 आरोपी गिरफ्तार व 1 बाल अपचारी हिरासत में लिया। पुलिस ने अरेस्ट किये गये आरोपियेां के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल एक्सप्रेस में रवाना कर दिया।

ज्ञात हो कि दिनांक 11.09.2024 को वादी दयानन्द पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम बाबरी थाना बाबरी जनपद शामली ने परिवारिजन पर अभियुक्तगण ब्रह्मपाल आदि द्वारा एक राय होकर जानलेवा हमला के सम्बन्ध में थाना बाबरी पर तहरीर दी थी। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना बाबरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया था। थाना बाबरी पुलिस द्वारा घटना में लिप्त अभियुक्तगण की तलाश की जा रही थी।

इसी क्रम में थाना बाबरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बाबरी में मारपीट कर जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित दो आरोपियों ब्रह्मपाल पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम बाबरी थाना बाबरी जनपद शामली और अशोक पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम बाबरी थाना बाबरी जनपद शामली को अरेस्ट करने व 1 बाल अपचारी को हिरासत में लेने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजेश कुमार, उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर शर्मा, हैड कांस्टेबल सुधीर कुमार, कांस्टेबल दिनेश कुमार शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top