यह आईपीएस है पुलिस और पब्लिक का रखवाला
मुजफ्फरनगर । आईपीएस अभिषेक यादव। यह अफसर आजकल मुजफ्फरनगर के कप्तान के रूप में काम कर रहे हैं। चार्ज संभालने के बाद से वह लगातार पब्लिक के लिए गुड पुलिसिंग कर रहे हैं, वही वह पुलिसकर्मियों के रखवाले की भूमिका भी बेहतर ढंग से निभा रहे हैं। यही वजह है कि पब्लिक और पुलिस में अभिषेक यादव हीरो के तौर पर उभर रहे हैं ।
2 जुलाई 2019 को मुजफ्फरनगर के एसएसपी का चार्ज संभालने वाले आईपीएस अभिषेक यादव ने पहले कावड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराई , उसके बाद पुलिस कस्टडी से दरोगा की हत्या कर भागे कुख्यात रोहित सांडू का साथी सहित एनकाउंटर कर बता दिया था कि वे मुजफ्फरनगर में गुड पुलिसिंग करने आए हैं। एसएसपी अभिषेक यादव ने लगातार जनता के बीच रहकर काम किया है । उन्होंने मुजफ्फरनगर को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए अपना अभियान चलाकर पब्लिक को जोड़ते हुए एक हेल्पलाइन नंबर 9096112112 जारी कर उनसे सहयोग मांगा, जिसका नतीजा रहा कि नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस को काफी सफलता मिली। पुलिस और पब्लिक के बीच फेमस हो चुके अभिषेक यादव के सामने अब पुलिस का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ उनकी समस्याओं का निस्तारण करना भी था और वह अभिषेक यादव ने किया भी। उन्होंने पुलिस के लिए जहां हैप्पी बर्थडे अभियान चलाया वहीं पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन का रेस्ट देने के लिए वीकली ऑफ अभियान को शुरू कर साबित किया कि वह पुलिस का हौसला अफजाई करने के लिए भी काम कर रहे हैं।
अब जब कोरोना वायरस ने देश में अपनी आमद की और प्रधानमंत्री ने 24 मार्च से पूरे देश को लॉकडाउन किया तो एसएसपी अभिषेक यादव ने उसी दिन से शुरू किया अपना गली-गली जाकर जनता से अपने घरों में रहकर इस लड़ाई से लड़ने की अपील करना। एसएसपी अभिषेक यादव ने शहर के दालमंडी, कूकड़ा मंडी, जिला परिषद की दवाई मार्केट में जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का जनता एवं दुकानदारों से आह्वान किया। अभिषेक यादव का जनता के बीच जाकर अपील करने का मकसद था कि वे जनपद को कोरोनावायरस से बचाने की मुहिम में जुटे हुए हैं। अभिषेक यादव लगातार भ्रमण कर जनपद को कोरोना वायरस से बचाने में लॉकडाउन के 14 दिनों तक सफल भी रहे, लेकिन बाहर से आए जमाती एवं सिसौली की महिला का नोएडा जाकर पॉजिटिव होने के कारण मुजफ्फरनगर में पहली बार कोरोना संक्रमण के मरीज सामने आए । एसएसपी अभिषेक यादव को जैसे ही पता चला कि पुरकाजी एवं शेरनगर गांव में जमाती और सिसौली कस्बे की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है तो वह तुरंत सक्रिय हो गए और उन्होंने पुरकाजी, शेरनगर एवं सिसौली को पूरी तरह से सील कर दिया । उसके बाद अभिषेक यादव लगातार इन इलाकों को सैनिटाइज कराने में जुटे रहे। आज एसएसपी अभिषेक यादव सिसौली कस्बे में पहुंचे और उन्होंने खुद पुलिस के साथ मिलकर कस्बे को सैनिटाइज करने में अपनी अहम भूमिका निभाई। एक आईपीएस अफसर जबकि उसके अधीनस्थ पुलिसकर्मी वहां मौजूद हो वह सैनिटाइजर मशीन को लेकर खुद सैनिटाइज करे तो यह साबित करता है कि वह जनपद की जनता को बचाने के लिए बेहद गंभीर हैं। अभिषेक यादव जहां पब्लिक को सुरक्षित रखने के लिए चिंतित हैं, वही वह अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को भी संक्रमण से बचाने के लिए सोचने लगे। इसी कड़ी में आज एसपी अभिषेक यादव ने मुजफ्फरनगर की रिजर्व पुलिस लाइन में सैनिटाइज टनल लगाकर, पुलिस लाइन में आने जाने वाले पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों को सैनिटाइज कर कोरोनावायरस से बचाने की मुहिम शुरू कर दी है।
पुलिस लाइन के मेन गेट पर लगे इस सैनिटाइजर टनल से ही होकर सभी पुलिसकर्मी गुजरेंगे। इस सैनिटाइजर टनल से गुजरने पर पूरी तरह से सैनिटाइज होकर ही निकलते हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि सभी पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर, सफाई कर्मी इस कोरोना आपदा में फील्ड में काम कर रहे हैं इसलिए उनके बचाव और सुरक्षा के लिए यह सैनिटाइजर टनल तैयार किया गया है।
इसके माध्यम से यदि कोई भी कर्मचारी ड्यूटी से आ रहा है या ड्यूटी पर जा रहा है तो वह यहां आकर इस सैनिटाइजर टनल को पास करके अपने आपको सैनिटाइज कर सकता है ताकि उसके कपड़े और अन्य वस्तुएं सब सैनिटाइज होकर उसका बचाव हो सके, इसके साथ ही हमारे मीडिया कर्मी भी सभी कर्मचारियों के साथ रहकर पूरे दिन फील्ड में कवरेज करते हैं तो उन्हें भी संक्रमण का खतरा बना रहता है।
एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि वह भी यहां आकर अपने आप को सैनिटाइज करें,आज हमने यह पुलिस लाइन में लगवाया है। इसके बाद हम एक थाने पर प्रोजेक्ट के रूप में लगाएंगे, फिर छोटे प्रारूप सभी थानों में लगाए जाएंगे ताकि थाने में आने जाने वाले सभी लोग सैनिटाइज हो सके।