पुलिस पर भारी पडे बदमाश-पिटाई कर थानेदार व सिपाही का किया यह हाल
शामली। बाइक सवार युवकों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए एसपी की अपराध गोष्ठी से वापस लौट रहे थानेदार के साथ बुरी तरह से मारपीट कर दी।दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए एसपी की अपराध गोष्ठी से वापस लौट रहे थानेदार के साथ बुरी तरह से मारपीट कर दी। इस दौरान बीच-बचाव कराने में लगे सिपाही के साथ भी बदमाशों द्वारा मारपीट की गई। मारपीट करने के आरोपी युवकों के खिलाफ पुलिस की ओर से गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने भाग दौड़ करते हुए आरोपी युवकों को दबोच लिया है।
दरअसल शामली के पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा जनपद में अपराधों पर नियंत्रण करने के साथ-साथ जिले में शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मंगलवार की देर रात अपने आवास पर अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया था। जिसमें शामिल होने के लिए गढ़ी पुख्ता थाना अध्यक्ष एक निजी वाहन में सवार होकर गोष्ठी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
देर रात समाप्त हुई अपराध गोष्ठी के बाद जब एसएचओ कांस्टेबल के साथ अपनी निजी कार में सवार होकर वापस लौट रहे थे तो थाना आदर्श मंडी क्षेत्र की मुंडेट नहर पुल के पास पहुंचते ही पीछे से आए बाइक सवार युवकों ने थानेदार की कार के आगे अपनी मोटरसाइकिल लगा दी। रास्ता अवरुद्ध होने से थानेदार को अपनी कार रोकनी पड़ी।
कार में सवार थानेदार ने जब युवकों से रास्ता रोकने का कारण पूछा तो उन्होंने एसएसओ के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। उनके साथ मौजूद कांस्टेबल जब थानेदार को बचाने आया तो बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट की। थानेदार और कांस्टेबल के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गए।
बाद में थाने पहुंचे एसएचओ ने मारपीट करके फरार हुए बदमाशों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के माध्यम से बदमाशों को चिंहित करते हुए भागदौउ कर थानेदार और सिपाही के साथ मारपीट करने वाले युवकों को खोजबीन करते हुए दबोच लिया है।