थर्ड डिग्री टॉर्चरः वेतन नही मिलने से परेशान चालक पहुंचा थाने- मिली मार

लखनऊ। अपनी कार्यप्रणाली को लेकर समय-समय पर सुर्खियां बटोरने वाली पुलिस ने गाड़ी मालिक का पक्ष लेते हुए वेतन मांगने वाले चालक को ही पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। मामले की जानकारी जब उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने डीसीपी उत्तरी को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल हसनगंज थाना क्षेत्र के एक गाड़ी मालिक के पास ओम नामक चालक गाड़ी चलाने का काम करता था। काफी समय बाद तक भी जब उसे वेतन नहीं मिला तो उसके सामने घर के खर्च को चलाने की परेशानी आने लगी। बाल-बच्चों को रोटी के अभाव में तड़पता हुआ देख उसने गाड़ी मालिक से वेतन की मांग की। गाड़ी मालिक एक-दो दिन में उसे वेतन देने की बात कहकर मामले को टालता रहा। जब पानी सिर के ऊपर उतर गया तो चालक ने गाड़ी मालिक पर जोर देते हुए अपना वेतन मांगा। इसी बात को लेकर उसकी गाडी मालिक के साथ कहासुनी हो गई। जिसके चलते मालिक ने लक्ष्मण रेखा खिचते हुए स्पष्ट तौर पर वेतन देने से इंकार कर दिया। चालक ओम बडी उम्मीदों के साथ मामले की शिकायत लेकर हसनगंज थाने पहुंचा और पुलिस को तहरीर देते हुए मदद की गुहार लगाई।
बताया जाता है इसी बीच गाडी मालिक भी थाने पहुंच गया और पुलिस को एक कोने में ले जाकर काफी देर तक कुछ गुफ्तगु की। जब पुलिस वापिस लौटकर आई तो रूप पूरी तरह से बदला हुआ था। पुलिस ने पूछताछ के नाम पर चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। बताया जाता है कि इस दौरान पुलिस ने अपने नाम के मुताबिक चालक के साथ थर्ड डिग्री तरीका अपनाया। जिसके चलते ओम अधमरा हो गया। इस समूचे घटनाक्रम की किसी ने वीडियों बना ली और उसे वायरल कर दी। जिसमें हसनगंज पुलिस का असली चेहरा सामने आया। आमजनमानस के बीच से होती हुई वीडियों जब पुलिस के उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो उसे देख उनके भी दिल हिल गये। उच्चाधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए डीसीपी उत्तरी को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।