पाइप चोरी कर ट्यूबवेल को ठप करने वाले चोर 24 घंटे में अरेस्ट

पाइप चोरी कर ट्यूबवेल को ठप करने वाले चोर 24 घंटे में अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पाइप चोरी कर सरकारी ट्यूबवेल से किसानों के खेतों में सिंचाई के काम को ठप करने वाले दो शातिर चोरों को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के कब्जे से ट्यूबवेल से चोरी किया गया पाइप भी पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है।

शनिवार को जनपद मुजफ्फरनगर की थाना रतनपुरी पुलिस के उप निरीक्षक संजय कुमार, उप निरीक्षक कालीचरण एवं कांस्टेबल फैजूल की टीम ने सरकारी ट्यूबवेल के तकरीबन 10- 12 फीट लंबे पाइप को चोरी कर किसानों के सिंचाई के काम को ठप कर देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। सरकारी नलकूप से चोरी हुए पाइप के संबंध में नलकूप चालक मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र की टीकाराम कॉलोनी निवासी नागेंद्र कुमार पुत्र बलबीर सिंह ने बीते दिन थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि अज्ञात चोरों द्वारा ग्राम समौली में ज्योति मोहन के बाग से सरकारी नलकूप का पाइप चोरी कर लिया है।

पुलिस ने चोरी की इस वारदात के सिलसिले में ग्राम सिकंदरपुर थाना रतनपुरी के रहने वाले आदिल पुत्र फैयाज एवं शौकीन पुत्र गुलशेर को गिरफ्तार किया है। महक 24 घंटे के भीत और चोरी की इस वारदात का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों चोरों के कब्जे से सरकारी नलकूप का 10- 12 फीट लंबा पाइप, 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस तथा चाकू बरामद किया है। पुलिस ने लिखा पढ़ी कर दोनों चोरों को जेल भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top