जैन मंदिर में घुसे चोर लाखों की चोरी कर फरार

जैन मंदिर में घुसे चोर लाखों की चोरी कर फरार

मेरठ। बदमाशों को भगवान का भी डर नही रहा है। बेखौफ होकर घुसे चोर दिगम्बर जैन मंदिर को खंगालकर लाखों रूपये की कीमत का सामान समेटकर फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस मंदिर से जुडे कर्मचारियों से पूछताछ करते हुए मामले के खुलासे के प्रयासों में लगी हुई है। भगवान के घर में हुई चोरी की वारदात से श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है।

परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी में स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर में मंगलवार की रात किसी समय बदमाश दरवाजा तोडकर भीतर घुस गये। बदमाश इतने शातिर थे कि पकड में आने से बचने के लिए उन्होने मंदिर की सुरक्षा के लिए लगाये गये सीसीटीवी कैमरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। बदमाशों ने कैमरों को तोडने के बाद इत्मीनान के साथ मंदिर को खंगाला और सोने के छत्र व चांदी के बर्तनों समेत दानपात्र को तोडकर लगभग 9 लाख रूपये की संपत्ति चोरी कर आराम के साथ फरार हो गये। बदमाशो ने अपने काम को इतनी सफाई के साथ अंजाम दिया कि उनके आने और जाने की किसी को कानों-कान भनक तक नही लगी। आज सवेरे जब कर्मचारी नियमित साफ-सफाई के लिए मंदिर पहुंचे तो वहां की हालत देखकर हक्का-बक्का रह गये।

मंदिर प्रबंधन कमैटी ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाते ही परतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पडताल में जुट गयी। रिठानी व्यापार संघ के महामंत्री संजय जैन ने बताया कि बदमाशों ने सभी सीसीटीवी कैमरे और दरवाजे तोड दिये, जिससे की वह पुलिस की पकड में ना आ सके। मंदिर में घुसे बदमाश दानपात्र को तोेडकर उसमें रखी नकदी, सोने के छत्र, चांदी के बर्तन, तिजोरी मे रखे मंदिर के कोष के रूपये आदि कीमती सामान ले गये है। मंदिर में चोरी हो जाने की वारदात का पता चलते ही मौके पर पहुंचे लोगों ने रोष जताते घटना के जल्द खुलासे की मांग की। परतापुर थाना प्रभारी आनंद मिश्रा ने बताया कि मंदिर कमैटी से मिली तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करते कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उन्होने बताया कि कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे है। जल्दी ही वारदात का राजफाश कर दिया जायेगा।

epmty
epmty
Top