पत्नी के साथ चोरी गैंग चला रहा चोर एनकाउंटर में हुआ लंगड़ा- 13 लाख...

पत्नी के साथ चोरी गैंग चला रहा चोर एनकाउंटर में हुआ लंगड़ा- 13 लाख...
  • whatsapp
  • Telegram

झांसी। पत्नी के साथ मिलकर चोरी का गैंग चला रहे बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा होने पर बदमाश की पत्नी को अरेस्ट करते हुए उनके कब्जे से 13 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है।

रविवार को एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि झांसी के बरुआसागर में रह रहा ग्वालियर के आंतरी गांव का रहने वाला अरविंद रजक पुत्र जगदीश लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।

अरविंद की तलाश में लगी पुलिस की स्वाट टीम और नवाबाद पुलिस रविवार को कानपुर खजुराहो बाईपास पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आ रहे अरविंद को संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया।

लेकिन अरविंद अपनी बाइक को रोकने की बजाय कच्चे रास्ते से होकर भाग निकला। इसके बाद मामला गंभीर जानकर पुलिस भी अरविंद के पीछे लग गई। थोड़ी दूर जाने के बाद दौड़ धूप में लगा अरविंद अपना संतुलन खो बैठा और बाइक समेत जमीन पर जा गिरा।

पुलिस को पीछे आता देख अरविंद फायरिंग करने लगा। पुलिस टीम ने बचाव में जब फायरिंग की तो वह अरविंद के पैर में लग गई।

एसपी सिटी ने बताया है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अरविंद चोरी करने का काम करता था और चोरी किए गए माल को उसकी पत्नी ज्योति बेचकर ठिकाने लगा देती थी।

पुलिस ने अरविंद की निशान देही पर उसकी पत्नी ज्योति को भी गिरफ्तार कर लिया है। ज्योति के कब्जे से चोरी किया गया हार बरामद हुआ है, जबकि अरविंद के पास से 40000 रुपए की नगदी, सोने चांदी के गहने और 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा तथा दो खोका कारतूस बरामद हुए हैं।

एसपी सिटी ने बताया है कि आरोपियों के पास से बरामद हुई चोरी के माल की कीमत तकरीबन 13 लाख रुपए है।

Next Story
epmty
epmty
Top