पुलिस का मुकाबला कर रहा चोर हुआ जख्मी- साथी समेत गिरफ्तार

पुलिस का मुकाबला कर रहा चोर हुआ जख्मी- साथी समेत गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराध और अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जानसठ थाना पुलिस की ढांसरी रोड पर वाजिदपुर तिराहे के पास बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया घायल हुए बदमाश के अलावा पुलिस ने उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी देहात आदित्य बंसल के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी जानसठ राम आशीष यादव के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक जानसठ जनक सिंह चौहान के नेतृत्व में देर रात गश्त कर रही पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक राम समझ राणा, उप निरीक्षक मोहित सिंह, उप निरीक्षक रामवीर सिंह, हेड कांस्टेबल जोगेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र भाटी, हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र सिंह, कांस्टेबल राजू सिंह, कांस्टेबल विनेश कुमार गांव कवाल से ढांसरी जाने वाले रास्ते पर चेकिंग अभियान चला रहे थे।

इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक बिना नंबर की गाड़ी को जब चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया तो बदमाश गाड़ी को मोड़कर वहां से भागने लगे। लेकिन इस दौरान बदमाशों की गाड़ी सड़क किनारे नाली में फंस गई। पुलिस टीम द्वारा जब गाड़ी का पीछा किया गया तो बदमाशों ने गाड़ी से उतरकर पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नीयत से गोलियां चलानी शुरू कर दी और वहां से भागने लगे।

पुलिस टीम ने बदमाशों को सरेंडर की चेतावनी देते हुए अपनी जान की परवाह नहीं करके बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर जवाबी फायरिंग की। जिसमें थाना लोनी जनपद गाजियाबाद के अशोक विहार का रहने वाला बदमाश शाहिद पुत्र इकबाल घायल हो गया। पुलिस ने इस दौरान घेराबंदी करते हुए उसके साथी इमरान पुत्र इस्लाम निवासी पसोंडा थाना टीला मोड़ जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस दल ने दोनों बदमाशों के कब्जे से बिना नंबर की स्विफ्ट कार, 312 बोर के दो तमंचे, दो खोखा एवं चार जिंदा कारतूस के अलावा मोबाइल टावर की 6 बैटरी, 5 आर आर यू तथा 6 केबल के टुकड़े बरामद किए हैं। एनकाउंटर में एक बदमाश को घायल कर तथा उसके साथी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की एसपी देहात में पीठ थपथपाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top