मोबाइल और बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर गिरफ्तार

मोबाइल और बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर गिरफ्तार

हापुड़ । पुलिस कप्तान दीपक भूकर की निर्देशन में में थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने क्षेत्र में होने वाली हुई मोबाइल लूट व बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा कर दिया।

गौरतलब है कि थाना गढमुक्तेश्वर कोतवाल अभिनव सिंह पुंडीर को सुचना मिली कि कुछ चोर इलाके में घूम रहे है इस सूचना पर पुलिस ने चेकिंग की तो पुलिस ने 4 शातिर मोबाइल चोरों को किया गिरफ्तार कर लिया, जो क्षेत्र में बाइकों से मोबाइल की चोरी की घटना को अंजाम देते थे तथा साथ ही साथ बाइकों को भी उठाकर सस्ते दामों में भेज दिया करते थे। इन घटनाओं को कारित करके यह चोर आर्थिक लाभ कमाते थे। पुलिस ने अब इन शातिर चोरों के कब्जे से लूट के 1,41,500 रुपये नकदी और घटना में उपयोग की गई मोटर साइकिल तथा दो अवैध तमंचे मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार शातिर चोरों पर अन्य अपराधी मामले भी चल रहे हैं। इनके द्वारा लूट चोरी जैसी संगीन घटनाएं क्षेत्र में की जाती हैं।


पूछताछ में इन्होंने अपना नाम विक्रम पुत्र अमीरों निवासी महावीर कॉलोनी कस्बा व थाना गढ़मुक्तेश्वर, सतकू पुत्र मंसाराम निवासी महावीर कॉलोनी कस्बा व थाना गढ़मुक्तेश्वर ,रंजीत पुत्र केतार निवासी महावीर कॉलोनी कस्बा व थाना गढ़मुक्तेश्वर, फरियाद पुत्र शहाबुद्दीन निवासी मोहल्ला की रेती कस्बा व थाना गढ़मुक्तेश्वर बताये है। इन अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अभिनव सिंह पुंडीर , निरीक्षक अमित कुमार, उप निरीक्षक नीतू कुमार, नवीन कुमार, कॉन्स्टेबल अमित कुमार ,कन्हैया कुमार, हिमांशु चौधरी, दीपक ,यशपाल, अंकित थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top