रात के अंधेरे में कर रहे थे गौकशी तो पहुंच गई पुलिस और हो गई मुठभेड़..
मुजफ्फर नगर। थाना चरथावल पुलिस द्वारा बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान 01 शातिर गौकश अभियुक्त को पुलिस की गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इसके कब्जे से गौमांस, गौकशी के उपकरण तथा अवैध शस्त्र बरामद किए है।
गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में गौतस्कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना चरथावल जसवीर सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 14.03.2024 को थाना चरथावल पुलिस टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली कि 04 व्यक्तियों द्वारा ग्राम कुल्हैड़ी के जंगल में गौकशी कर आपस में गौमांस बांटा जा रहा है। सूचना पर थाना चरथावल पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की गयी । अचानक पुलिस टीम को देखकर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया गया जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर चेतावनी का कोई असर नहीं पड़ा तथा लगातार पुलिस टीम पर फायरिंग करते रहे । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश महकार पुत्र महताब निवासी ग्राम कुल्हैड़ी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर । घायल हो गया तथा 03 बदमाश अँधेरा व खड़ी फसल का फायदा उठाकर मौके से भाग गए जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार कॉम्बिंग की जा रही है।
महकार के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर, गौमांस व खाल, गौकशी के उपकरण भी बरामद किए गए। गौकश को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह, एसएसआई के प्रसाद, सब इंस्पेक्टर रुपेश कुमार, हैड कांस्टेबल अरुण कुमार, हरेन्द्र,
कांस्टेबल सोनवीर सिंह, विवेक कुमार, लोकेश, अर्जुन सिंह थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर शामिल रहे। थाना चरथावल पुलिस द्वारा घायल / गिरफ्तार अभियुक्त महकार उपरोक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।