शटर तोड़कर करते थे चोरी, दिन में रेकी- पुलिस ने किया अरेस्ट

शामली। एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशन में खाकी लगातार अपराधियों को अरेस्ट कर जेल भेज रही है। इसी कड़ी में आज झिंझाना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को अरेस्ट किया है, जो रात्रि में दुकानों का शटर तोड़कर चोरी करते थे। दिन में उक्त गिरोह द्वारा दुकानों की रेकी की जाती थी।
एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशन में लगातार खाकी अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में आज झिंझाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान शामली-करनाल हाईवे गुरूद्वारे के पास से तीन शातिर चोरों को अरेस्ट कर लिया। इस दौरान आरोपियों का एक साथी फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस का दबिश अभियान जारी है। विगत 28 फरवरी को वसीम पुत्र यासीन निवासी गाड़ी वाला चौराहा थाना झिंझाना की ऑटो पार्ट्स की दुकान सहित अन्य दुकानों के शटर तोड़कर बदमाशों ने 30 हजार रुपये की नकदी, मोबिल आयल की 20 बाल्टी आदि सामान चोरी कर लिया था। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम रोजू उर्फ रहतू पुत्र मेहरदीन निवासी झिंझाना, वाजिद पुत्र जैनूद्दीन निवासी झिंझाना व रोशन पुत्र चांद खान निवासी झिंझाना बताये। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के सामान की बिक्री से प्राप्त 1900 रुपये की नकदी, चोरी की गई तीन बाल्टी मोबिल आयल, 3 अवैध छुरी बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि जिन दुकानों में धन का अधिक लेन-देन होता है, उन दुकानों की वे दिन में रेकी करते थे। रात्रि में दुकान के शटर तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। शातिर चोरों को अरेस्ट करने वालों में एसआई संजय कुमार, हैड कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल सुनील कुमार, अंकुर निर्वाल मौजूद रहे।