UP डीजीपी की रेस में हैं ये पांच आईपीएस अफसर- इनकी दावेदारी सबसे मजबूत

UP डीजीपी की रेस में हैं ये पांच आईपीएस अफसर- इनकी दावेदारी सबसे मजबूत

लखनऊ। यूपी में नये डीजीपी के लिये संघ लोक सेवा आयोग दिल्ली को वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारियों की लिस्ट भेजी जा रही है। यूपी डीजीपी के लिये यूं तो 1988 बैच के पांच आईपीएस अफसर रेस में हैं लेकिन दो आईपीएस अफसरों की ही दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है, जिनका नाम है आनंद कुमार और विजय कुमार। डीजी जेल आनंद कुमार यूपी के कानून एवं व्यवस्था का प्रभार संभाल चुके हैं। कानून एवं व्यवस्था के पद पर रहते हुए आईपीएस आनंद कुमार भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप कार्य कर प्रदेश में कानून का राज स्थापित कर चुके हैं।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान 31 मार्च को सेवानितृत्त हो रहे हैं। डीएसचौहान समेत यूपी डीजीपी के रेस में 1988ेे बैच के पांच आईपीएस अफसर हैं। डीएस चौहान इसी माह तो आईपीएस अनिल कुमार अग्रवाल और आईपीएस डॉ राजकुमार विश्वकर्मा मई माह में सेवानिवृत्त हो जायेंगे। अनिल और राजकुमार आईपीएस अफसरों को मई माह में सेवानिवृत्त होने के चलते 1988 बैच के ही डीजी जेल आनंद कुमार, डीजी सीबीसीआईडी विजय कुमार की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।

बता दें कि राज्य सरकार ने 11 मई 2022 को मुकुल गोयल को हटाकर डॉ डीएस चौहान को डीजीपी का भी प्रभार सौंप दिया गया था। डीएस चौहान के पास पूर्व में ही डीजी इंटेलीजेंस व निदेशक विजिलेंस का कार्यभार उन पर पहले ही था। डीएम चौहान इन दोनों पदों सहित यूपी डीजीपी का भी प्रभार सभाल रहे हैं। बताया जा रहा है कि संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली को सूबे के वरिष्ठतम अधिकारियों लिस्ट भेजी जायेगी। तय प्रक्रिया के मुताबिक राज्य सरकार तीन आईपीएस अफसरों में से एक आईपीएस अफसर को डीजीपी की कमान सौंपेगी। ज्ञात हो कि आईपीएस मुकुल गोयल 1987 बैच के अकेले अफसर हैं। आईपीएस अफसर मुकुल गोयल को पूर्व में राज्य सरकार ने डीजीपी के पद से हटा भी दिया था। मुकुल गोयल का कार्यकाल वर्ष 2024 तक है।

Next Story
epmty
epmty
Top