नहीं लगेगा जाम-SSP ने खतौली में किया चैक पोस्ट का उद्घाटन
खतौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने भारी करतल ध्वनि के बीच नगर के जानसठ तिराहे पर निर्मित की गई चैक पोस्ट का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। एसएसपी ने कहा कि चैक पोस्ट पर शीघ्र ही हाई डेफिनेशन कैमरे भी लगवाए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने आम जनमानस के साथ संवाद किया और किसी भी तरह की परेशानी होने पर चैक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों की सहायता लेने का आह्वान किया।
बृहस्पतिवार को अधीनस्थ अधिकारियों के साथ नगर में पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने नगर के जानसठ तिराहे पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए जानसठ तिराहे पर स्थापित की गई नई चैक पोस्ट का विधिवत फीता काटकर भारी करतल ध्वनि के बीच उद्घाटन किया।
नवनिर्मित चैक पोस्ट को सवेरे ही गुब्बारे आदि से सजाकर चकाचक रूप दे दिया गया था। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अधीनस्थ अधिकारियों ने अगवानी की। उद्घाटन के बाद स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर चैक पोस्ट पर तैनात पुलिस बल की सहायता ले। उन्होंने चैक पोस्ट पर तैनात किए गए कर्मियों को आम जनमानस की हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जानसठ तिराहे पर यातायात का दबाव अधिक होने की वजह से अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। पुलिस प्रशासन की ओर से जानसठ तिराहे पर स्थापित की गई चैक पोस्ट पर सप्ताह के सातों दिन चौबीसों घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे जो यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में अपनी उर्जा लगाएंगे। जल्द ही चेक पोस्ट में हाई डेफिनेशन कैमरे भी लगवाए जाएंगे।