आमजन से मारपीट एवं दुर्व्यवहार पड़ा भारी, तीन चौकी प्रभारियों पर गाज

गोरखपुर। अपनी शिकायत लेकर आए लोगों से दुर्व्यवहार एवं मारपीट करना तीन पुलिसकर्मियों को बुरी तरह से भारी पड़ गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दुर्व्यवहार एवं मारपीट करने की शिकायत पर तीन चौकी प्रभारियों को हटा दिया है। इनमें से दो सस्पैंड किये गये है जबकि एक चौकी प्रभारी को एसपी सिटी दफ्तर से संबद्ध कर दिया गया है। एसएसपी की ओर से की गई इस कार्रवाई से लापरवाह पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों में अब हड़कंप मच गया है।
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर की ओर से की गई कार्रवाई के अंतर्गत शहर के मोहददीपुर चौकी प्रभारी रूद्र प्रताप सिंह, बरगी चौकी प्रभारी विजय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है। इनके दोनो के अलावा असुरन चौकी प्रभारी को एसपी सिटी कार्यालय से संबद्ध किया गया है।
दरअसल कैंट थाना क्षेत्र की रहने वाली लापता युवती के संबंध में परिजनों की ओर से अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि मामले की विवेचना कर रहे चौकी प्रभारी मोहददीपुर रूद्र प्रताप सिंह ने लापता हुई युवती को बरामद करने की बजाय उसके भाई को चौकी में बुलाकर उसके साथ बुरी तरह से बदसलूकी की। पीड़ित ने एसएसपी को जब शिकायत की तो उन्होंने मामले की जांच कराई, जिसमें आरोप सही पाए जाने पर एसएसपी द्वारा चौकी प्रभारी के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है।
इसी तरह बरही चौकी प्रभारी विजय प्रताप सिंह के ऊपर एक व्यक्ति ने पिटाई करने का आरोप लगाया था। असुरन चौकी इंचार्ज रहे दारोगा गौरव सिंह ने बेटे की दवा लेने के लिए आए भाजपा नेता के साथ बदसलूकी की और उसकी स्कूटी का चालान काट दिया। एसएसपी को मामले की शिकायत करते हुए भाजपा नेता दफ्तर में ही उनके सामने रो पड़े थे। एसपी यातायात से कराई गई जांच में मामला सही पाए जाने पर एसएसपी ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है।
इसके अलावा असुरन चौकी प्रभारी को एसपी सिटी कार्यालय से संबद्ध किया गया है।