चीनी के कट्टे चोरी करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ फिर..

चीनी के कट्टे चोरी करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ फिर..

मुजफ्फरनगर। ट्रक से चीनी के कट्टे चोरी करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच बीती रात आमना सामना हो गया। इस मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ जबकि उसके साथी को कांबिंग के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जनपद के थाना बुढ़ाना में 9 अगस्त 2024 को बीरबल गर्ग पुत्र बारूमल गर्ग निवासी महादेव ट्रोजी गुड मंडी सोनीपत, हरियाणा ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसके ट्रक से किन्हीं अज्ञात चोरों ने चीनी के 80 कट्टे चोरी कर लिए हैं। बीरबल की तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। बताया जाता है कि बीती रात बुढ़ाना इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा को सूचना मिली कि बीरबल गर्ग के ट्रक से चीनी के 80 कट्टे चोरी करने वाले बदमाश एक आईशर कैंटर गाड़ी में चोरी किए गए चीनी के कट्टों को कहीं बेचने की फिराक में जाने वाले हैं।


इस सूचना के बाद बुढाना पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। बताया जाता है इसी बीच बुढाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक बदमाश फजल पुत्र फारूक उर्फ बाबू निवासी नाहल थाना मंसूरी, जनपद गाजियाबाद को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया जबकि पुलिस ने बचकर भाग रहे उसके साथी यासीन पुत्र युसूफ निवासी थाना धौलाना, जनपद हापुड़ को कांबिंग के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से चोरी किए गए 20 कट्टे चीनी, दो तमंचे मय एक खोखा व दो जिंदा कारतूस 315 बोर तथा एक आयशर कैंटर नंबर HR 45 D 8641 को बरामद किया है। इस मुठभेड़ को अंजाम देने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र राव, संदीप कुमार, नवीन कुमार, हेड कांस्टेबल रोहतास, नीरज त्यागी, संजय कुमार, सुनील कुमार, कांस्टेबल नकुल सागवान, धीरज कुमार, इस्फाक़ तथा गौरव शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top