लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों और पुलिस में हुई मुठभेड़

लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों और पुलिस में हुई मुठभेड़

मुजफ्फरनगर। फाइनेंस कर्मचारी से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों और रतनपुरी पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसके बाद पुलिस ने एक बदमाश को घायल अवस्था में तथा दो को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों बीआईफएल फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले गुरमीत सिंह पुत्र राजेंद्र निवासी जनपद शामली मुजफ्फर नगर के रतनपुरी थाना इलाके के नगला गांव से लोन रिकवरी के 84 हजार रुपए लेकर वापस शामली लौट रहा था। इसी बीच पांच अज्ञात बदमाशों ने गुरमीत सिंह से हथियारों की नोक पर 84 हजार रुपए तथा लैपटॉप लूट लिया था। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और तब से बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी।

सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रतनपुरी पुलिस बदमाशों की तलाश में सघन चेकिंग कर रही थी इसी बीच एक बाइक पर तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई पड़े। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो वह मोटरसाइकिल छोड़कर भाग लिए तथा पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें सरताज निवासी नाहल जनपद मेरठ घायल अवस्था में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि पुलिस से बचकर भाग रहे उसके दो साथियों को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन बदमाशों से लूट के 58 हजार रूपये व लैपटॉप तथा लूट में प्रयुक्त हुई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top