DM और SP के औचक निरीक्षण से जेल में मचा हड़कंप- दिए दिशा निर्देश

DM और SP के औचक निरीक्षण से जेल में मचा हड़कंप- दिए दिशा निर्देश

गोंडा। जेल की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को आया देखकर कारागार प्रबंधन में हड़कंप मच गया। तुरत-फुरत में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का प्रयास किया गया। डीएम और एसएसपी ने कैदियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जेल प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर अपने सहयोगी अधिकारियों एवं फोर्स को साथ लेकर मंडल कारागार का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को पूरे अमले के साथ आया हुआ देखकर मंडल कारागार प्रबंधन में चौतरफा हड़कंप मच गया। अपने अपने स्थान पर मुस्तैद हुए कारागार अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी तुरत फुरत में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लग गए।

जिलाधिकारी और एसपी ने मंडल कारागार की सभी बैरकों का बारीकी के साथ निरीक्षण करते हुए विभिन्न स्थानों पर तलाशी आदि का काम भी कराया। इस दौरान कैदियों से मुलाकात करते हुए पुलिस और प्रशासन दोनों आला अधिकारियों ने उनसे जेल में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

औचक निरीक्षण का काम पूरा करने के बाद जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मंडल कारागार प्रबंधन को कैदियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि कैदियों के खाने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाना जरूरी है।

Next Story
epmty
epmty
Top