जेलों में ताबड़तोड़ छापेमारी से पटना से लेकर आरा तक मचा हड़कंप

जेलों में ताबड़तोड़ छापेमारी से पटना से लेकर आरा तक मचा हड़कंप

पटना। गृह विभाग के आदेश पर प्रशासन की टीमों द्वारा पटना से लेकर आरा तक की जा रही जेलों में छापामार कार्यवाही से चौतरफा हड़कंप मच गया है। जेल के सभी वार्डों में पहुंचकर प्रशासन की टीमों द्वारा सघन तलाशी ली जा रही है।

रविवार को गृह विभाग के निर्देश पर बिहार की सभी जेलों में ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही की जा रही है। पटना से लेकर आरा तक जेलों में की जा रही छापामार कार्यवाही से चारों तरफ हड़कंप मच गया है।

गृह विभाग के निर्देश पर छापामार कार्यवाही का काम सवेरे के समय शुरू किया गया, जिसके अंतर्गत जेल के सभी वार्डों की सघन जांच की जा रही है। पटना जनपद के बाद उपकारा में प्रशासन की टीमों द्वारा छापामार कार्यवाही की गई। वहीं आरा जनपद में भोजपुर में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सहायक पुलिसअधीक्षक सदर, एसडीएम सदर, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक नगर और नवादा थाना अध्यक्ष द्वारा पुलिस बल के साथ छापामार कार्यवाही की गई।

पूरे वार्ड की नियमानुसार जांच और चेकिंग का उद्देश्य यही था कि जेल के अंदर किसी भी प्रकार की होने वाली अपराधिक घटना के लिए साजिश अथवा अन्य किसी अवैध गतिविधि की जांच पड़ताल कर उस पर विधि कार्रवाई की जाए। हालांकि छापामार कार्यवाही में फिलहाल किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु अथवा आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top