फिर चला माफिया पर पुलिस का डंडा-35 लाख की संपत्ति जब्त

फिर चला माफिया पर पुलिस का डंडा-35 लाख की संपत्ति जब्त

मुजफ्फरनगर। अपराधों के जरिए अकूत संपत्ति इकट्ठा करने वाले अपराधियों एवं माफियाओं के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार की कार्यवाही को जारी रखते हुए जनपद पुलिस द्वारा शातिर माफिया की तकरीबन 35 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। जब्त की गई संपत्ति में माफिया की होंडा सिटी कार और अशोक लीलैंड कैंटर भी शामिल है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की अगुवाई में जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव उत्तरी घटायन निवासी माफिया राकेश पुत्र यशपाल के खिलाफ जानसठ पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्तीकरण की बड़ी कार्यवाही की गई है। लूट, हत्या, अपहरण और अवैध शराब की तस्करी करने जैसे संगीन तकरीबन तीन दर्जन मुकदमों से सुसज्जित जनपद एवं जानसठ कोतवाली क्षेत्र के टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर अपराधी राकेश पुत्र यशपाल की होंडा सिटी कार एवं अशोक लीलैंड कैंटर को पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। राकेश पुत्र यशपाल की ओर से यह चल अचल संपत्ति अवैध तरीके से अर्जित की गई थी। जब्त की गई संपत्ति की कीमत तकरीबन 35 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस द्वारा यह कार्यवाही उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत की गई है। जनपद पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही से अवैध कारोबार एवं अपराधों के जरिए अकूत धन का साम्राज्य खड़ा करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है।

उल्लेखनीय है कि इस कार्यवाही से पहले पुलिस द्वारा कुख्यात शराब माफिया राकेश घटायन की मेरठ जनपद के तहसील मवाना क्षेत्र के गांव गगसोना स्थित सम्पत्ति भी सीज कर दी गई थी। इससे पहले जिला प्रशासन ने गांव घटायन स्थित सम्पत्ति को भी सीज कर दिया था। राकेश व उसका भाई शराब माफिया है और जांच में पाया गया कि उन्होंने जो सम्पत्ति अर्जित की है, वह अवैध शराब के कारोबार से ही जुटाई गई है। थाना जानसठ पुलिस द्वारा तहसील मवाना प्रशासन के साथ राज्य सरकार के पक्ष में सीज किया गया थ।

राकेश के विरूद्ध अवैध तरीके से अर्जित की गई सम्पत्ति ग्राम गगसोना स्थित कृषि भूमि धरा 14 (1) के अन्तर्गत जब्त करते हुए प्रशासन द्वारा उस पर अपना बोर्ड लगा दिया था।



Next Story
epmty
epmty
Top