मिडवे होटल पर कार के भीतर से हुई स्वर्ण चोरी का खुलासा- चोर अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही मंसूरपुर पुलिस ने मिडवे होटल के बाहर खड़ी गाड़ी से शीशा तोड़कर स्वर्ण आभूषण चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया।
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी खतौली रामाशीष यादव के नेतृत्व में थाना प्रभारी उमेश रोरिया ने अपनी टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर जबर सिंह, सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार, कांस्टेबल योगेश कुमार, कांस्टेबल राम विकास तथा कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार के साथ 19 दिसंबर को नेशनल हाईवे- 58 स्थित मिडवे होटल के बाहर खड़ी गाड़ी के शीशे तोड़कर स्वर्ण आभूषण चुराने के मामले का खुलासा कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पुलिस टीम ने स्वर्ण आभूषण चोरी के मामले में पड़ोसी जनपद मेरठ के थाना कंकर खेड़ा क्षेत्र के रोहटा रोड स्थित ऋषि पुरम में रहने वाले सोनू उर्फ कृष्ण बिरला पुत्र धर्मेंद्र सिंह को मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नावला कट पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी में बताया है कि पकड़े गए चोर के कब्जे से एक जोड़ी पीली धातु के कानों के टॉप्स, एक जोड़ी पीली धातु के डायमंड लगे टॉप्स, एक गले की माला मोतियों की मय सफेद धातु के पेंडल एवं सफेद धातु के कानों के टॉप्स, एक जोड़ी सेट सुनार बटवा में, एक जोड़ी पैरों की पायल सफेद धातु, एक जोड़ी पैरों की सैंपल सफेद धातु तथा एक चाकू बरामद किया है। एसपी सिटी ने चोरी की इस बड़ी वारदात का खुलासा करने वाली मंसूरपुर पुलिस टीम की पीठ थपथपाते हुए पुलिस कर्मियों का उत्साह वर्धन किया है।