किराना कारोबारी की दुकान को खंगालकर 4 लाख की चोरी- सीसीटीवी में कैद
हापुड। किराना कारोबारी के दुकान पर धावा बोलते हुए चोर दुकान को खंगालकर वहां पर रखी मिली 4 लाख रुपए की नगदी को जेब में रखकर चंपत हो गए। दुकान में हुई चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई मिली है। पुलिस ने फिलहाल चोरी की इस वारदात के सिलसिले में कारोबारी को नौकर को हिरासत में लेकर पूछताछ का सिलसिला शुरू कर रखा है।
जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र की बछलौता रोड पर किराना की दुकान करने वाला बाबूगढ़ निवासी ज्ञानचंद सोमवार की देर रात रोजाना की तरह अपनी दुकान को लॉक करके घर चला गया था।
देर रात किसी समय घात लगाए बैठे चोरों ने उसकी दुकान में प्रवेश किया और दुकान को खंगालते हुए भीतर रखें मिले 400000 रुपए समेट कर चलते बने। मंगलवार को जब कारोबारी अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो भीतर का सामान अस्त-व्यस्त हुए देखकर उसके पैरों तले की जमीन निकल गई। दुकान में रखी चार लाख रुपए की नगदी की जब जांच पड़ताल की गई तो वह चोरी हुआ मिली, घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के कारोबारी मौके पर इकट्ठा हो गए।
घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी गई तो किराना की दुकान में चोरी हो जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन की। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो उसमें चोरी की यह वारदात कैद हुई मिली है। पुलिस ने फिलहाल नौकर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ का सिलसिला शुरू कर रखा है।