चोरी की वारदात का 48 घंटे में खुलासा- माल बरामद- दो गिरफ्तार

चोरी की वारदात का 48 घंटे में खुलासा- माल बरामद- दो गिरफ्तार

उमरिया। परिजनों के गहरी नींद में सोने का फायदा उठाते हुए आधीरात के बाद घर में घुसे दो बदमाश परिवार के लोगों के दर्जनभर मोबाइल के अलावा मसाला पीसने की मशीन चोरी कर चलते बने। मकान मालिक ने आंख खुलने पर चोरों का पीछा भी किया लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ सके। पीड़ित की तहरीर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोरी के माल के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र निवासी ने जाबिर अली व अमृतलाल वर्मा के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 05.04.2023 की रात को जब वह घर पर सो रहा था, तभी आधीरात के बाद तकरीबन 02 बजे हुई किसी आवाज के कारण नींद उसकी खुली और देखा कि 02 लड़के मेरे घर से बाहर की तरफ भाग रहे है।

तब मैने पर का सामान देखा तो पाया कि मेरे घर से 14 नग टच स्क्रीन व 01 नग कीपैड मोबाइल तथा 01 नग मशाला मीशने की मिक्सी नहीं थे। तब में घर के बाहर आया तो जाबिर अली ने बताया कि तुम्हारे घर के पास खड़े मेरे ऑटो की स्टेपनी व बेटरी भी गायब है। और बगल में रहने वाले अमृतलाल वर्मा ने भी बाहर द्वारा आकर बताया कि मेरे ऑटो की स्टेपनी व बैटरी गायब है। पीडितों की शिकायत पर थाना पाली में अपराध क्रमांक 146/23 कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपियों की पतारसी हेतु मुखबिर तत्र मजबूत किया गया, साथ ही निगरानी बदमाशों से व आसपास के लोगों से पूछताछ की गई।

इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र सिंह उम्र 18 साल व एक अपचारी बालक उम्र 16 साल से नियमानुसार पूछताछ की गई जिनके द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया एवं आरोपियों की निशादेही पर चोरी का बरामद किया जाकर विधिगत की गई। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आर के धारिवा, प्र. आर. पुष्पमाज सिंह, प्र.आर. शैलेन्द्र दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास

Next Story
epmty
epmty
Top