दुकान में हुई चोरी का खुलासा- दो को अरेस्ट कर बरामद की चोरी की गई रकम
मुजफ्फरनगर। सीमेन्ट की दुकान से चोरी हुए रूपये की एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में थाना मंसूरपुर पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी किये गये रूपयों, मोटरसाईकिल सहित अन्य चोरी करने के उपकरण बरामद किये। पुलिस ने अरेस्ट किये गये आरोपियों के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए उन्हें कारागार एक्सप्रेस में रवाना कर दिया है।
गौरतलब है कि दिनांक 22 अगस्त 2024 को दोपहर के समय वादी रिजवान उर्फ सोनू पुत्र मेहरबान निवासी ग्राम बेगराजपुर थाना मंसूरपुर द्वारा लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात चोरों के द्वारा घासीपुरा मे स्थित उनकी सीमेन्ट की दुकान के अन्दर रखे काउन्टर को खोलकर रूपये चोरी कर लेने की घटना कारित की गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 212/2024 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र व सफल अनावरण करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।
थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा सीमेन्ट की दुकान के अन्दर रखे काउन्टर को खोलकर रूपये चोरी करने की घटना का खुलासा करते हुए आरोपी समीर पुत्र नसीम निवासी महमूद नगर गली नंबर 5 और अनस पुत्र अनवार निवासी महमूद नगर गली नंबर 3 थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 3500 रूपये, 1 मोटरसाईकिल व चोरी करने का उपकरण बरामद किया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह, कांस्टेबल विकास कुमार, चन्द्रवीर सिंह, अमित कुमार शामिल रहे।